योगमय महाराष्ट्र के कार्यक्रम में हुआ योग मंथन

इंडियन योगा एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा योगमय महाराष्ट्र के नाम से के.सी. कॉलेज, चर्चगेट, मुंबई में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और योग के मूल तत्वों का उत्सव मनाया।

इस सम्मेलन की शोभा कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से बढ़ी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय पर्यटन और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा थे। अपने संबोधन में उन्होंने महाराष्ट्र के आईटीआई और तकनीकी संस्थानों में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने की पहल की घोषणा की, जिससे लगभग 2 लाख छात्रों को लाभ होगा।
इस अवसर पर माननीय अपर मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र, श्री वेणुगोपाल रेड्डी, एचएसएनसी बोर्ड के सचिव, श्री दिनेश पंजवानी, और इंडियन योगा एसोसिएशन के महासचिव, श्री सुबोध तिवारी, ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान पालघर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति और विचारों ने इस आयोजन को अत्यंत समृद्ध बनाया।
पूरे दिन प्रतिभागी योग शिक्षा, योग पर्यटन और योग करियर एवं अवसरों पर हुई विचारगोष्ठियों से जुड़े रहे। श्री साबिर शेख ने योग को करियर के रूप में अपनाने पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया, जबकि डॉ. संपन्न विनोद द्वारा कराई गई गहरी ध्यान साधना ने सभी को आंतरिक शांति और ताजगी प्रदान की।
इस आयोजन में और भी रंग भरते हुए, डॉ. पल्लवी कव्हाने और उनकी टीम ने पारंपरिक, कलात्मक एवं लयबद्ध योगासन का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन भक्ति योग के मधुर स्वरों के साथ हुआ, जिसमें योगीराज श्री भारत भूषण जी ने श्री वेणुगोपाल रेड्डी जी को हर हांथ बांसुरी हर सांस बांसुरी के तहत बांसुरी प्रदान किया कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में योगीराज का बांसुरी वादन और श्री नितिन पाटकी द्वारा प्रस्तुत भजनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

Share on:

Leave a Comment