पालघर : जिले के मनोर मे 16 मार्च 2025 को आदिवासी एकता मित्र मंडल के बिरसायत भवन सेवा प्रकल्प का उद्घाटन पद्मश्री चैतराम पवार, उद्यमी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुंबई महानगर संघचालक, सुरेश भगेरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पालघर जिला संघचालक नरेश मराड, सांसद डॉ.हेमंत सावरा, नालासोपारा विधायक राजन नाइक, विक्रमगढ़ विधायक हरिश्चंद्र भोये, पालघर विधायक राजेंद्र गावित, महाराष्ट्र केसरी हर्षवर्धन सदगीर, मायड़ फाउंडेशन के संस्थापक हरेश शाह द्वारा किया गया था.

बिरसायत भवन के शिल्पकार संतोष जनाठे ने बताया की इस बार 21 जोड़ों का सामुदायिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बिरसायत भवन में 10 विभिन्न सेवा प्रकल्पों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंच पर पूर्वजिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटिल, संदीप पावड़े, राघव देशमुख, विहिप पालघर अध्यक्ष महावीर सोलंकी, कोंकण गौसेवा प्रमुख चंदन सिंह, उद्योगपति एवं दानदाता पीयूष शाह, राहुल बांब, कल्पेश बोहरा, भावेश बोहरा, मनोज डोकानिया, लालाजी गुप्ता, रोहित पवार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बिरसायत भवन निर्माण में सहयोग करने वाले जिले के 16 विभिन्न सेवा संगठनों, विश्वकर्मा, दानदाताओं, आदिवासी एकता मित्र मंडल का मार्गदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। विवाह समारोह श्री प्रसन्ना ओक गुरुजी द्वारा सम्पन्न कराया गया.संगठन के सभी पुरुष एवं महिला कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की।