60 सरकारी स्कूलों को दिए गए कंप्यूटर और डिजिटल बोर्ड
टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब पालघर जिले के सरकारी स्कूल भी डिजिटलाइज हो रहे हैं। विधायक निरंजन डावखरे की पहल पर पालघर जिले के स्कूलों को कंप्यूटर और डिजिटल बोर्ड की सौगात दी गई है। शनिवार को विधायक डावखरे की विकास निधि से नीलिमा डावखरे और भाजपा के जिलाध्यक्ष भरत राजपूत की मौजूदगी में दहानू में कंप्यूटर और डिजिटल बोर्ड स्कूलों को बांटे गए है।
भाजपा के पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ने बताया कि अब 60 सरकारी स्कूलों के छात्र डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। पहले इस तरह की सुविधा प्राइवेट स्कूलों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन विधायक निरंजन डावखरे की पहल पर सरकारी स्कूल के छात्र भी यह लाभ ले पाएंगे। राजपूत ने कहा कि पालघर के दूरस्थ क्षेत्र अब डिजिटल इंडिया से जुड़ने जा रहे हैं।इसका लाभ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मिल सकेगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबाजी काठोले,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत,पंकज कोरे,भाजपा के उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर बी सिंह आदि मौजूद रहे।