पालघर जिले के वसई क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कार्बन मोनोऑक्साइड का इस्तेमाल करके कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के बंगले में कार्बन मोनोऑक्साइड के पांच सिलेंडर मिले हैं।
मृतक श्रेय अग्रवाल का शव बुधवार शाम को बरामद किया गया। नायगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने मिडिया को जानकारी दी कि अग्रवाल ने हेलमेट पहना हुआ था और उसने बाहर एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें अंदर आने वाले किसी भी व्यक्ति से लाइट न जलाने तथा अन्य सुरक्षा निर्देशों के बारे में कहा गया था। अग्रवाल ने खुद को कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर से बांध लिया था, जबकि उसके हाथ में दो सिलेंडर थे। उसने हेलमेट पहना हुआ था और सिलेंडर से जुड़ी नेबुलाइजर ट्यूब का इस्तेमाल करके मुंह से गैस अंदर ली थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।