बोईसर: क्राइम ब्रांच के सीनियर पीआई प्रदीप पाटील और उनकी टीम ने पलक झपकते बड़ा कांड करने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचा

Headlines18

पालघर क्राइम ब्रांच की टीम ने बोईसर के मान गांव से चोरी हुई होंडा एक्टिवा स्कूटी को बरामद कर लिया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना बीते 21 मार्च को घटी, जब अंकुश मधुकर टोकरे (उम्र 40 वर्ष, निवासी बारीपाड़ा, गुंदले, पालघर) ने अपनी स्कूटी (MH-48-CG-9114) मान ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। इस दौरान अज्ञात चोरों ने स्कूटी चोरी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बालासाहेब पाटील के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप पाटील के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर दो संदिग्धों—(1) तेजस (उम्र 18, निवासी धोडीपुजा, बोईसर) और (2) साहिल कुमार (उम्र 20, निवासी ड्रीम सिटी, बोईसर)को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी आरोपियों के पास से बरामद कर ली है। बोईसर पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Share on:

Leave a Comment