पालघर : फलाह एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट,मस्जिद-ए-रहमान तारापुर ने मंगलवार 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे पालघर जिला अधीक्षक के कार्यालय में बालासाहेब पाटिल साहब (पुलिस अधीक्षक ) से भेट की और उनको पूरे महाराष्ट्र में अधीक्षक कार्यालय से प्रथम रैंक प्राप्त करने के लिए पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी । रमजान ईद और गुड़ी पाड़वा के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अयाजुद्दीन शेख सर (नवी मुंबई के सेवानिवृत्त प्राचार्य, आदर्श शिक्षक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता) द्वारा बालासाहेब पाटिल साहब को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए कहा की हमारे पालघर जिले को पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान मिलना बहुत ही गर्व और खुशी की बात है और इसका पूरा श्रेय हमारे बालासाहेब और उनकी पूरी टीम को जाता है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहायक पुलिस निरीक्षक सुर्वे साहब का अभिनंदन किया गया और कार्यालय में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद दोपहर दो बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी कासा पुलिस स्टेशन गए। कासा पुलिस स्टेशन को पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान और हमारे देश में 15वां स्थान प्राप्त करने के लिए फलाह एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट मस्जिद-ए-रहमान तारापुर द्वारा श्री. अविनाश मांडले साहब को बधाई दी ओर उन्हें सम्मानित किया गया। अयाजुद्दीन शेख सर ने कहा के हमारे पुलिस स्टेशन को पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान मिलना बहुत ही खुशी और गर्व की बात है और इसका पूरा श्रेय पुलिस निरीक्षक अविनाश मांडले साहब और उनकी टीम को जाता है। इन दोनों स्वागत समारोहों को सफल बनाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक विकास नाइक साहब, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर कावले साहेब, पुलिस निरीक्षक निवास कांसे साहब, पुलिस निरीक्षक सुर्वे साहेब ने सहायता की हैँ। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अयाजुद्दीन शेख सर, उपाध्यक्ष रफीक शेख, महासचिव जैनुद्दीन शेख, कोषाध्यक अफजल शेख, सदस्य खुदादाद शेख, नसरुद्दीन शेख, समद शेख, अताउल्लाह मार्कंडे, अतीक शेख, इब्राहिम शेख, कौसर शेख, अब्दुल अहद शेख, बहार शेख उपस्थित रहे.