पालघर जिले को मिलेगा पहला ईएसआईसी अस्पताल! सांसद डॉ. हेमंत सावरा के प्रयासों को मिली सफलता

पालघर जिले के नागरिकों और मजदूर वर्ग के लिए मंत्रालय में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। गांव कुंभवली,जिला पालघर में सर्वे नं. 1775/57 स्थल पर 150 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल बनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अस्पताल परियोजना के लिए आवश्यक भूमि एक रुपये के मामूली शुल्क पर उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
09 अप्रैल को राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई.इस बैठक में प्रस्तावित ईएसआईसी अस्पताल के लिए कुंभवली (सर्वे क्रमांक 1775/57) में भूमि हस्तांतरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस संदर्भ में सभी संबंधित विभागों को अस्पताल के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं तुरंत शुरू करने का आदेश दिया गया।
सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा पिछले 10 महीनों से और शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे पिछले 2 वर्षों से लगातार इस अस्पताल के लिए प्रयासरत हैं। सांसद ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। इस निर्णय से पालघर जिले के श्रमिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
बैठक में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. हेमंत सावरा, जिला कलेक्टर इन्दुरानी जाखड़, संभागीय आयुक्त विजय सूर्यवंशी सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं संभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share on:

Leave a Comment