वसई-विरार शहर महानगर पालिका, विद्यार्थी निधि एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वसई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करियर मार्गदर्शन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर वसई के मानिकपुर स्थित YMCA सभागार में दोपहर 4 बजे से शुरू हुआ, जिसमें वसई-विरार क्षेत्र के 684 छात्र, अभिभावक और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया।
इस कार्यक्रम में छात्रों को करियर के विविध विकल्प, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं उच्च शिक्षा के अवसरों के संबंध में सुप्रसिद्ध काउंसलर प्रो. विजय नवले और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री कृष्ण प्रकाश द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। श्री कृष्ण प्रकाश ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में छात्रों को करियर की किसी भी दिशा में आगे बढ़ते हुए देशभक्ति को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. मंदार भानुशे के मार्गदर्शन से हुआ। इस अवसर पर अभाविप वसई के जिला संयोजक तन्मय नाईक ने कहा कि वसई-विरार के छात्रों को शिक्षा और करियर से जुड़े अनेक सवालों के संतोषजनक उत्तर इस कार्यक्रम से मिले हैं, और भविष्य में भी अभाविप वसई के माध्यम से छात्रों के हित में ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।