पालघर जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को एक ट्रैवल बैग में महिला की खोपड़ी मिली।जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने कबूल किया कि उसने दो महीने पहले पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था।
यह मामला तब सामने आया जब शुक्रवार को विरार में एक लावारिस ट्रैवल बैग मिला, जिसमें एक महिला की खोपड़ी रखी हुई थी। पुलिस ने जब इस बैग की जांच शुरू की तो उन्हें इसमें एक ज्वेलरी पाउच मिला, जिस पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की एक दुकान का नाम लिखा था। इसके जरिए पुलिस को मृतका की पहचान करने का सुराग मिला।
आरोपी हरिश हिप्परगी (49) पालघर के नालासोपारा में रहता था और इमिटेशन ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़ा था। वह अपनी 51 वर्षीय पत्नी उत्पला और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहता था। उत्पला की पहली शादी से भी एक बेटा था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। 8 जनवरी को हुए एक बड़े विवाद के दौरान हरिश ने गुस्से में उत्पला का गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह शव को विरार ले गया, जहां उसने एक धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग किया। उसने धड़ को एक नाले में फेंक दिया और सिर को ट्रैवल बैग में रखकर वीरान इलाके में फेंक दिया।
हत्या के बाद हरिश ने अपने बेटे को बताया कि उसकी मां पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई है। वह खुद भी फरार हो गया और अपना मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस ने जब ज्वेलरी पाउच के जरिए जांच की, तो उन्हें उत्पला की जानकारी मिली। लेकिन उसका नंबर दो महीने से बंद था। दूसरी तरफ, आरोपी का भी नंबर बंद मिलने पर पुलिस ने कई सुरागों को जोड़ते हुए नालासोपारा के रहमत नगर इलाके में दबिश दी और आरोपी को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।