पालघर शहर मे 12 ज्योतिर्लिंग श्री शिव महापुराण कलश यात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है.शिवशक्त सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12 ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कल यानि 19 मार्च से शुरू होगा.यह आयोजन शुक्ला वाड़ी, साईं रेसीडेंसी होटल के सामने रखा गया है जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री देवव्रत जी महाराज कथावाचन करेंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य कलश यात्रा से शुरू होगा, यह कलश यात्रा श्री राम मंदिर, पालघर से दिनांक 19 मार्च,बुधवार,सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी. इस पावन मौक़े पर संस्था ने सभी भक्तो को आमंत्रित करते हुए बताया की 12 ज्योतिर्लिंग श्री शिव महापुराण पालघर शहर में पहली बार होने जा रहा है अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित होकर इस महापुराण के साक्षी बने.