बोईसर : बीकानेर स्वीट नाम बड़े दर्शन खोटे,मुहमांगे पैसे वसूल करके भी लोगो के जान से खिलवाड़,नाश्ते मे परोसते है कचरा

पालघर : जिले के बोईसर ईस्ट के ओसवाल वंडरसिटी मे बीकानेर स्वीट एंड नमकीन नाम की होटल मे चकाचौध लाईटो की जगमगाहट, वाइट मार्बल जैसे दिखावे को देखकर लोग समझते है की जितनी बाहर चमक है उतनी सफसफाई होंगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं है.ये जो लाइटो की जगमगाहट, सफ़ेद मार्बल, शिशो की चमक, स्टील के टेबल, सीमेंटेड पार्किंग इन सभी की वसूली आपसे ही की जाती है, यहां पर नास्ते के भाव की क़ीमत डेढ़ गुणा ज्यादा है, यहां पर तीन छोटे छोटे दहिवड़े, जिसे कागज की प्लेट मे डालकर दिया जाता है पर उनकी किम्मत है 60 रूपये, इस तरह सभी नास्ते के भाव का कोई हिसाब ही नहीं, अपनी ब्रांड अपने भाव फिर भी ग्राहक यही सोचते है की पैसे ज्यादा लेते है तो क्वालिटी भी अच्छी होंगी पर ऐसा कुछ भी नहीं है, यहां वड़ापाव मे भी प्लास्टिक मिलता है,ज़ब दिखाया जाता है तो बोलते है इसे फेंक दो दूसरा देते है पर उसका पता नहीं लगाते की आया क्यों… बाहरी दिखावे को छोड़कर अगर इनका किचन देखे तो वास्तविकता सामने आएगी.


जबकि छोटे छोटे स्टाल वाले आपको साफ सुथरा, छोटे बर्तन मे अपना मसाला बनाकर समोचा, वड़ापाव आपको दस रूपये मे देते है ओर यहां पर आप ज्यादा पैसे देकर भी कचरा खाते हो,जो आपके चेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. पहले पैसे देकर कूपन लो मतलब बिना टेस्ट किये ही आपको तय करना है की कितना कूपन लेना है ऊपर से यहां के स्टॉफ का रूबाव अलग.वड़ापाव मे प्लास्टिक मिलने की घटना 7 अप्रैल की है ज़ब ये घटना सामने आई उस वक़्त एक ग्राहक काउंटर पर पहले से बहस कर रहा था की दो प्लेट नाश्ते का पैसा लिया और एक प्लेट डालकर पार्सल थमा दिया, पांच किलोमीटर दूर ज़ब घर जाकर देखा तब पता चला जिससे ग्राहक गुस्से मे लाल था.

Share on:

Leave a Comment